उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। इसके लिए योगी सरकार का देश के सभी राज्यों सहित पूरे विश्व में न्योता दे रही है। इसी कड़ी में सोमवार को योगी मंत्री मंडल के दो मंत्री हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला व सीएम सुखविंदर सुक्खू को कुम्भ में आने का न्योता दिया। उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि यह योगी सरकार महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय सहभागिता और इसे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इसे ऐतिहासिक बनाने की दिशा में अहम कदम उठा रही है। योगी सरकार के मंत्रियों ने कहा कि महाकुंभ ,भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक चेतना का संपादन है। एक भारत श्रेष्ठ भारत समावेशी भारत की दिव्य और जीवंत झांकी झांकी है। इसके लिए वह सभी हिमाचल प्रदेश वासियों को आमंत्रित करते है। कुंभ में आने वाले हर व्यक्ति की होगी हेड काउंटिंग पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कुंभ 2025 में करीब 45 लाख श्रृद्धालुओं के आने की संभावना है। इस आयोजन को देखते हुए कुंभ में आने वाले हर व्यक्ति की हेड काउंटिंग करने की व्यवस्था की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ क्षेत्र को लेकर एक अलग जिला बनाकर अधिकारियों की तैनाती है। डिजिटल महाकुंभ का भी अनुभव करेंगे श्रद्धालु पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दिव्य, भव्य एवं डिजिटल महाकुंभ के लिए प्रतिबद्ध है। महाकुंभ की वेबसाइट, ऐप, 11 भाषाओं में एआई चैट बॉट, लोगों एवं वाहनों के लिए क्यूआर आधारित पास, बहुभाषीय डिजिटल खोया-पाया केंद्र, स्वच्छता एवं टेंटों की आईसीटी निगरानी, भूमि और सुविधा आवंटन के लिए सॉफ्टवेयर, बहुभाषीय डिजिटल साइनेज वीएमडी, स्वचालित राशन आपूर्ति प्रणाली, ड्रोन आधारित निगरानी एवं आपदा प्रबंधन, 530 परियोजनाओं की निगरानी का लाइव सॉफ्टवेयर, इन्वेंटरी ट्रैकिंग सिस्टम और सभी स्थलों का गूगल मैप पर डेटा तैयार किया गया है। रिवर फ्रंट सहित 44 घाटों पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि महाकुंभ नगरी में 35 पुराने और 9 नए पक्के घाट बनाए गए हैं, जो श्रद्धालुओं को स्नान करने में सहायक होंगे। 12 किलोमीटर क्षेत्र में फैले सभी 44 घाटों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा सकेगी।

Spread the love

By