नशे के खिलाफ मुहिम के तहत पुलिस थाना मनाली की टीम ने मनसारी में गश्त के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चमन लाल उर्फ लकी (34 वर्ष) पुत्र जगदीश चन्द निवासी गांव कन्जवीन डाकघर खरबाड तहसील व थाना भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 168 ग्राम चरस बरामद किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी पैदल कुल्लू की तरफ जा रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका तो वह घबरा गया। घबराया देख पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 168 ग्राम चरस बरामद हुई। उपरोक्त आरोपी चमन लाल उर्फ लकी के खिलाफ पुलिस थाना मनाली में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है। घाटी में इन दिनों पर्यटक सीजन चल रहा है। क्रिसमस व न्यू ईयर सेलिब्रेशन लिए देश विदेश के पर्यटक मनाली पहुंच रही हैं। वहीं ड्रग सप्लायर भी कमाई के चक्कर में यहां पहुंचते हैं। उन नकेल कसने के लिए मनाली पुलिस द्वारा विशेष अभियान छेड़ा गया है। रात के समय घाटी में गश्त बढ़ा दी गई है। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने घाटी के जनता से भी आह्वान किया है कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अगर उन्हें नजर आता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।