हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगर निगम ने लोअर बाजार और ओल्ड बस स्टैंड के पास फुट ओवर ब्रिज के पास अवैध रूप से बैठे 6 तहबाजारियों पर कार्रवाई की है। यह सभी बाहरी राज्यों से सामान बेचने के लिए पहुंचे हुए थे। लोअर बाजार में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से सामान बेचा जा रहा था। नगर निगम की टीम ने रविवार को लोअर बाजार का निरीक्षण किया। टीम द्वारा डीसी ऑफिस से लेकर शेर ए पंजाब तक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई तहबाजारी निगम की गाड़ी को आता देख भागने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए 4 तहबाजारियों का सामान जब्त किया। हरियाणा और दिल्ली से पहुंचे थे शिमला जानकारी के अनुसार यह सभी हरियाणा और दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों से सामान बेचने के लिए पहुंचे हुए थे। इनके पास किसी भी प्रकार का लाइसेंस तक नहीं था। लोअर बाजार में संडे मार्केट के चलते काफी भीड़ देखने को मिलती है। लोअर बाजार में सिर्फ लाइसेंस होने पर ही तहबाजारियों को बैठने की अनुमति है। लेकिन कई लोग बाहरी राज्यों से सामान बेचने के लिए पहुंच जाते हैं। यह लोग सड़क पर ही सामान बचते हैं, जिस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भीड़ के कारण लोगों को होती है परेशानी कई बार बाजार में एम्बुलेंस भी फंस चुकी है। जिस कारण मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने में परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में नगर निगम द्वारा प्रत्येक रविवार को अवैध रूप से सामान बेचने वाले तहबाजारियों पर कार्रवाई की जाती है। इसके अलावा ओल्ड बस स्टैंड में बने ओवर ब्रिज पर तहबाजारियों द्वारा सामान को बेचने के लिए लगाया जाता है। जिस कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नगर निगम द्वारा ओवर ब्रिज से 2 लोगों का सामान जब्त किया गया। हर हफ्ते लगती है मार्किट बता दें कि शिमला के लोअर बाजार में हर रविवार को संडे मार्किट लगती है। जिस कारण लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। इस रविवार भी लोअर बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान तिल धरने तक की जगह भी नहीं बची थी। तहबाजारियों ने जगह-जगह अपना सामान सजाया हुआ था। जबकि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों से बाहर सामान को सजाया हुआ था। जिसकी वजह से राहगीरों को चलने में परेशानी हो रही थी। शहर में बाहरी क्षेत्रों से व्यापारी रविवार के दिन दुकान लगाने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन इस दौरान राहगीरों को चलने में काफी परेशानी होती है। बाजार में कई दुकानदारों द्वारा ओवर हैंगिंग भी की जाती है।