कांगड़ा के मैक्लोडगंज में विदेशी करेंसी का अवैध धंधा करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी, 37 वर्षीय जितेंद्र कुमार पंजाब के गुरु रामदास नगर, जिला मोगा का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से 65 लाख रुपए से अधिक की विदेशी करेंसी बरामद की है। पुलिस ने जितेंद्र कुमार से 59,970 यूएस डॉलर (लगभग 51 लाख 5 हजार 950 रुपए), 1300 कनाडा डॉलर (लगभग 76,804 रुपए), 565 इंग्लिश पाउंड (लगभग 60,025.6 रुपए), 1261 कुवैती दीनार (लगभग 3,47,790.86 रुपए) और 10,800 यूरो (लगभग 9,56,796.43 रुपए) बरामद किए हैं। जब आरोपी से इन रुपयों के बारे में पूछा गया, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और उसके पास कोई वैध लाइसेंस भी नहीं था। पुलिस ने जितेंद्र कुमार को हिरासत में लेकर विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 40 लाख की करेंसी के साथ पकड़ा गया था टैक्सी ड्राइवर
गौरतलब है कि एक माह पहले भी दिल्ली से धर्मशाला पहुंची वॉल्वो बस में सवार टैक्सी ड्राइवर राकेश कुमार से 40 लाख रुपए नकद बरामद किए गए थे। पुलिस अब तक यह पता लगाने में असफल रही है कि यह ब्लैक मनी किसकी है और किस काम के लिए धर्मशाला लाई गई थी।
एएसपी बीर बहादुर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। नव वर्ष और क्रिसमस की पूर्व संध्या के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस निरंतर चेकिंग कर रही है।