बिलासपुर में निजी बस ऑपरेटर जो अब तक टैक्स और दस्तावेज पूरे नहीं करवा सके हैं, उन्हें अब चेतावनी नहीं बल्कि सीधी कार्रवाई का सामना करना होगा। आरटीओ बिलासपुर राजेश कौशल ने एक्शन मोड में आते हुए, टैक्स जमा न करने वाले बस ऑपरेटरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आरटीओ ने दो निजी बसों को कब्जे में लेकर HRTC की वर्कशॉप में खड़ा कर दिया है। इन बसों पर लगभग 2 लाख रुपए का टैक्स बकाया है। बसों को तभी छोड़ा जाएगा जब बस संचालक पूरा टैक्स जमा करेंगे। आरटीओ कार्यालय से नवंबर माह में ही टैक्स जमा करने की चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बावजूद बस ऑपरेटरों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब आरटीओ ने साफ कर दिया है कि नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरटीओ बिलासपुर ने यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। इसका उद्देश्य न केवल कर वसूली को सुनिश्चित करना है, बल्कि यातायात संचालन को भी व्यवस्थित करना है। उन्होंने बस ऑपरेटरों को सलाह दी है कि वे अपने टैक्स और दस्तावेज समय पर पूरा करें, अन्यथा उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।