(ललित कुमार-पधर) पधर विकास खण्ड द्रंग की ग्राम पंचायत बह का अपना पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया है जिसका उद्घाटन 28 अक्टूबर को मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह करने जा रही है ।जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत बह के प्रधान पीर सहाय ठाकुर ने बताया कि नई बनी ग्राम पंचायत बह में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया है । कहा कि द्रंग के दौरे पर आ रही रानी प्रतिभा सिंह व पूर्व मंत्री कौल सिंह 28 अक्टूबर को इस भवन को जनता को समर्पित करेंगे ।उन्होंने लोगों स आह्वाहन किया है कि इस उद्घाटन समारोह में लोग अधिक से अधिक संख्या में भाग लें ताकि पंचायत की तरफ से सांसद का जोरदार स्वागत किया जाए ।वही प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत बह को एक आदर्श पंचायत बनाने का सपना देखा था जो पूरा कर दिया है वही आगे भी विकास का कार्य जारी रहेगा ।