(महिमा गौत्तम-कुल्लू ) अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे का नाम सुनकर ही जहन में लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र का छवि चित्र आंखों में उभर कर सामने आता है जिसका मुख्य कारण यहां स्थानीय व देश विदेश से प्रस्तुति देने आए वो कलाकार होते हैं जो अपनी प्रतिभा के दम पर आम जनमानस के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ कर जाते हैं। ऐसे में अगर मंच संचालन का सौभाग्य हमारे हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखने वाले युवाओं को मिले तो निसंदेह ये गर्व और सम्मान की बात है। इस बार अंतर्राष्ट्रीय दशहरे में हमारे हिमाचल कुल्लू की लगघाटी के बढ़ेहीरा गांव से संबंध रखने वाले युवा कवि व एंकर सोम प्यारे को मंच संचालन करने का कार्यभार मिला है। गौरमतलब है सोम प्यारे कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं और साथ ही साथ संगीत और साहित्य को समर्पित संस्था स्टार ब्रदर्स फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट हैं। इनमें समाज सेवा के जज्बे के साथ साथ मंचों पर अपनी आवाज का जादू चलाने का महारत भी है। सोम प्यारे अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई फौजी के० सी० कविराज माता- पिता व गुरुजनों सहित अपने सभी मित्रों को देते हैं जिन्होंने समय समय पर इनको आगे आने के लिए प्रेरित किया है। आप सभी 26 और 27 अक्टूबर की संध्या लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में और 27 और 30 अक्टूबर के दिन प्रदर्शनी ग्राउंड में कार्यक्रम का लुत्फ उठाने जरूर पधारें।