{ललित कुमार – पधर}अन्तराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यनीकरण के तहत स्नोर घाटी के पनारसा में आपदा से निपटने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया । इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पनारसा में आपदा मॉकड्रील आयोजित की गई। इस मॉकड्रील में भूकम्प को आपदा मान कर बचाव एव्ं राहत का अभ्यास किया गया। इसमें उप-मण्डल स्तर पर समस्त विभागों की गठित सवन्वय कमेटी ने हिस्सा लिया और साथ ही साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पनारसा व राजकीय महाविद्यालय पनारसा के एन.एस.एस. व एन.सी.सी. के कैडेटस ने भी मॉकड्रील में भाग लिया। राहत एव्ं बचाव हेतू एन.डी.आर.एफ. पण्डोह, अग्निशमन विभाग व पुलिस के जवानों ने आपदा सम्बन्धित जानकारी प्रदान की व बचाव कार्य में भाग लिया। इस अभ्यास के दौरान राजकीय महाविद्यालय पनारसा किसान भवन झीड़ी व औट बाजार में क्षतिग्रस्त भवनों से घायल एवं् मृत व्यक्तियों को बाहर निकाला गया। इस अभ्यास में विभिन्न बलों के जवानों ने तरह-तरह के बचाव तरीके अपनाकर घायल व्यक्तियों को बाहर निकाला और इसके उपरान्त स्वास्थ्य विभाग की एबुलैंस वाहनों ने उपचार हेतू नजदीकी अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र में घायलों को पहुँचाया। इस दौरान कुल 8 व्यक्तियों को बाहर निकाला गया। जिसमें से 1 व्यक्ति को मृत धोषित किया गया तथा अन्य व्यक्तियों को घायल घोषित किया गया, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। मॉकड्रील समाप्त होने के उपरान्त स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों के लिए आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित कार्यशाला भी आयोजित की गई व आपदा सम्बन्धित अध्ययन सामग्री वितरित की गई। यह जानकारी तहसीलदार औट दीक्षांत ठाकुर ने दी।

Spread the love