{अनुरंजनी गौत्तम – शिमला } जामनी वाला रोड, पांवटा साहिब में स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल की प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि एजुकेशन टुडे हर साल भारत की ज्यूरी रेटिंग निर्धारित करने के लिए एक व्यापक सर्वेक्षण आयोजित करता है। यह मान्यता शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को दी जाती है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य स्कूलों को उनके असाधारण योगदान के लिए प्रेरित करना है।इंडियन टॉप प्रेस्टीजियस ज्यूरी अवार्ड 2023 के इस सर्वेक्षण में द स्कॉलर्स होम स्कूल को बेहतरीन 100 स्कूलों में शामिल किया गया। यह कार्यक्रम मुंबई (महाराष्ट्र) के ललित होटल में हुआ, जिसमें द स्कॉलर्स होम स्कूल के निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने अवार्ड हासिल किया। स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए दिए गए योगदान को सराहा।स्कूल की इस उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर सभी स्कूल अध्यापकों एवं सहकर्मियों ने स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग और स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग को इस अवसर पर हार्दिक बधाई दी।

Spread the love