{महिमा गौत्तम – कुल्लू } स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शहीद बालकृष्ण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय ढालपुर में चल रही कार्यशाला में शुक्रवार को गणित के अध्यापकों ने गणित के सिद्धांतों को जाना। कार्यशाला में चौथे दिन स्त्रोत व्यक्ति जय सिंह, रोशन लाल, मनोहर कौशल और रमेश भारती ने शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गणित के सिद्धांतों से अवगत करवाया और कैसे विद्यार्थियों को गणित को आसान तरीके से समझाए इसके बारे में प्रशिक्षण दिया।स्त्रोत व्यक्ति मनोहर कौशल ने कहा कि विद्यार्थी गणित को काफी मुश्किल समझते हैं, लेकिन अगर शिक्षक इसे सरल बनाए तो विद्यार्थी गतिविधि से गणित को उत्साहपूर्वक सीखेंगे। कार्यशाला में शिक्षकों को त्रिकोण मीति के सरल तरीकों को समझाया गया, ताकि विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।