(टीसी महंत – बंजार ) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनौन में संपन्न हुई तीन दिवसीय अंडर 19 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर वतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए बंजार कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री खीमी राम शर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिता में विजई टीमो को इनाम वाटे तथा प्रतिभागी छात्राओं को अनुशासन में रहकर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बधाई दीइस अवसर पर पूर्व मंत्री को चनौन स्कूल के स्टाफ और एस एम एस ने स्कूल की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सोपा जिसमें चनोन स्कूल को आदर्श स्कूल का दर्जा दिलवाने स्कूल में रिक्त पड़े शिक्षक वर्ग के पदों को प्राथमिकता के तहत भरने बरसों से आधार में लटके विज्ञान भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनोंन केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला चनौन के क्षतिग्रस्त खेल मैदानों के डंगो का निर्माण करवाने कबड्डी के मैदान के लिए पॉली शिट उपलब्ध करवाने पर आधारित मांग पत्र पूर्व मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मांग पत्र को लेकर वह स्वयं मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के मंत्रियों से शिमला जाकर जोर दार वकालत करूंगा ताकि शीघ्र सामाधान हो सके इस दौरान स्थानीय पंचायत की महिला मंडल युवक मंडल एस एम सी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि से शीघ्र स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय जनता की सुविधा के लिए टिपूधार चनौन सड़क को बसो की आवाजाई के लिए बहाल करने शलेरा में निजी मकान के ऊपर से जा रही बिजली लाइन को ऐतिहातन वदलने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को मौके पर दिए तथा शीघ्र सड़क बहाली वारे सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग बंजार को कहा उन्होंने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री जनहित के कार्य कर रहे हैं प्राकृतिक आपदा के दौरान सैंज में आकर नुकसान का जायजा लेकर तेजी के साथ राहत एवं पुनर्वास कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए जिसके लिए हम मुख्यमंत्री के आभारी है इसके अतिरिक्त लोक निर्माण मंत्री ने लोक निर्माण मंडल बंजार के लिए समय रहते धनराशि भेजी जिसके चलते पूरे विधानसभा चुनाव क्षेत्र में अधिकतर सड़कें छोटे बड़े बहनों के लिए खोली जा चुकी जिन सड़कों पर अधूरे रास्ते तक वसे चलाई गई है उनमें दो सप्ताह के भीतर सभी ग्रामीण सड़कों पर नियमित रूप से वसे चलेगी उन्होंने बंजार विधानसभा चुनाव क्षेत्र के समस्त अधिकारियों से अपील की है कि प्राकृतिक आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों पूलो सिंचाई उठाऊं एवं पेयजल योजनाओं को वहाल करनें के कार्य को प्राथमिकता दें तथा दमोठी भरठीधार,चेथर से दलवाड पलाहच से रम्बी कलवारी शनाड वठाहड दोगडा की सड़कों के रेस्टोरेशन के कार्य में तेजी लाएं ताकि नियमित रूप से सभी रूटो पर वसे चल सके उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वंजार विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मिले लगभग 22 हजार वोटों को अधिमान दे कर मुझे वंजार के कार्य करने के लिए कोड जारी करके अधिकृत किया है मैं निस्वार्थ भाव से वंजार की जनता की सेवा करता रहूंगाइस अवसर दौरान वंजार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित कांग्रेस पार्टी से जुड़े विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों सदस्यों जनप्रतिनिधियों पूर्व जनप्रतिनिधियों पूर्व पदाधिकारियों फ्रंटल अर्बनाइजेशन के पदाधिकारियों खेलकूद प्रतियोगिता की आयोजन समिति स्कूल मनैजमैट कमेटी महिला मंडलो यूवक मंडलो के सदस्य उपस्थित रहे