(न्यूज़ प्लस ब्यूरो)-दिल्ली राज्यसभा में जबर्दस्त हंगामे और विवाद के बीच राज्य सभा में दो किसान बिल (Farmers Bills) पास हो गया है। इस दौरान विपक्ष ने सदन में जमकर नारेबाजी की. सदन में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उप सभापति के आसन के पास पहुंचकर रूल बुक फाड़ दिया और विपक्षी सांसदों ने हंगामा करते हुए उपसभा पति का माइक भी तोड़ दिया। वहीं आरोप लगाया कि सदन की कार्यवाही नियमों के खिलाफ हुई है। बिल पास कराते समय सदन में जोरदार हंगामा चल रहा था। ब्रायन के साथ अन्य सांसद भी हंगामा कर रहे थे,उन्होंने कहा कि ” किसानों को कमजोर समझने की भूल सरकार न करे”। दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने किसान बिल को काला कानून बताते हुए उसका विरोध किया और कहा कि सरकार पूंजीपतियों के हाथ कृषि क्षेत्र को सौंपना चाहती है.अब ये बिल राष्ट्रपति के पास भेजे जाएंगे,उनके दस्तखत के साथ ही ये कानून बन जायेंगे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =