हिमाचल प्रदेश के चंबा में पुलिस ने पठानकोट हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान कार सवार तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चिट्‌टा भी बरामद किया है। नशा तस्करों में 2 आरोपी पंजाब के शामिल है। पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करके उनका रिमांड लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाने की पुलिस टीम ने पठानकोट एनएच पर मुकरेठी के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान बनीखेत से चंबा की तरफ आ रही कार को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस टीम को देखकर कार में सवार तीनों युवक घबरा गए। पुलिस को युवकों की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर कड़ाई से पूछताछ की। आरोपियों के पास मिला चिट्टा पुलिस की पूछताछ में कार सवार युवकों ने अपनी पहचान प्रवीण कुमार निवासी गांव लुठनू तहसील डलहौजी जिला चंबा, जोरावर सिंह और हरप्रीत सिंह निवासी गांव जीतोसर्जा तहसील बटाला जिला गुरदासपुर के तौर पर हुई। पुलिस ने संदेह के आधार पर कार की तलाशी दौरान तीनों के कब्जे से 12.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि जिले में सक्रिय नशा माफिया की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

Spread the love

By