{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – सिरमौर } शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आगामी 8 सितंबर 2023 को जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के चनालग में आयोजित होने वाले जन्माष्टमी मेला में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे।यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री 8 सितम्बर को प्रातः 11 बजे लोक निर्माण विश्रामगृह नारग में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे तथा कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। दोपहर 1 बजे चनालग में जन्माष्टमी मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे।