{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – मंडी } हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह यू-टर्न लेने वाले मंत्री बन गए हैं। वे कभी केंद्र सरकार की सराहना तो कभी उसी केंद्र सरकार पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर देते हैं। यह बात प्रदेश भाजपा कोर कमेटी सदस्य एवं विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही।उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह का उनके मंडी दौरे के दौरान केंद्र सरकार का प्रदेश सरकार का कोई सहयोग नहीं करने की बात कहना बेबुनियाद हैं। जब विक्रमादित्य सिंह प्रदेश के दौरे पर होते हैं। तो उनके खुद विभाग के अधिकारी भी उनके साथ नहीं होते हैं। इससे पता चलता है कि वह अभी अपना विभाग ही नहीं संभाल पा रहे हैं। उन्होंने कहा की विक्रमादित्य बताए कि अभी तक प्रदेश की सड़कें क्यों नहीं खुल पाई हैं और पीडब्ल्यूडी मंत्री होने के बावजूद भी वह अपने महकमे का काम अच्छे से क्यों नहीं संभाल पा रहे हैं। राकेश जंवाल ने कहा कि आपदा की घड़ी में सबको मिलकर कार्य करना होगा और प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान सराज विधानसभा क्षेत्र में बनाए हैलीपेड आज आपदा की स्थिति में राहत और रेस्क्यू के लिए वरदान साबित हुए हैं। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए हैलीपेड का निर्माण किया गया था। इसके साथ प्रदेश में उड़ान योजना के तहत हैलीटैक्सी भी चल रही है। इसका लाभ सिर्फ मुख्यमंत्री तक ही सीमित नहीं है और हाल ही में आपदा के समय इसका उपयोग कर प्रभावितों को हेलीकॉप्टर से राहत पहुंचाई गई है। दुर्गम क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को भी हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया है।

Spread the love