रिपोर्ट-अनुरंजनी गौत्तम, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश हुए भयंकर त्रासदी के चलते पूरे हिमाचल बासियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। जहाँ माल के साथ साथ लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोने पड़े। वहीं कुछ स्थानों पर आज भी भूस्खलन के मामले सामने आ रहे है और कुछ स्थानों पर भूस्खलन का ख़तरा बना हुआ है। इस ही एक गांव है बन्दल। बंदल गांव के भूस्खलन प्रभावित परिवार जिला उपायुक्त कुल्लू से मिले और भूस्खलन संबंधित खतरों और आगामी सरकारी सहायता के लिए ज्ञापन सौंपा। स्थानीय प्रभावित उदय शर्मा, कुशल शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर मदन मोहन, सुरेश कुमार का कहना है कि गांव में रहना सुरक्षित नहीं है और सरकारी सहायता की मांग की है जिसमें लगभग 25 परिवार बेघर हुए हैं और भविष्य में भूस्खलन के क्या प्रभाव रहेंगे और रोकथाम के लिए सरकार से सहायता की मांग की है बीते पिछले महीना भारी बारिश और सड़क में ड्रेनेज की उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़क पूरी तरह से धंस चुकी है और उसमें बहुत बड़ी-बड़ी दरारें आई है। इससे निचला बंदल के कुछ घरों में चट्टानों से भी नुकसान हुआ है। गांव वासियों ने अपने आशियाने खाली कर दिए हैं इस मामले में उपायुक्त ने गांव वासियों को आश्वासन किया कि भुविज्ञानिक द्वारा उचित तकनीकी जांच की जाएगी। सभी संबंधित विभागों को राहत देने के लिए आदेश दिए हैं। साथ ही विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने पीड़ितों से वार्तालाप की और सरकारी सहायता का आश्वासन दिया।