रिपोर्ट-अनुरंजनी गौत्तम, कुल्लू। जिला कुल्लू से मंडी और कांगड़ा जिला को आपस में जोड़ने के लिए हर साल लोकसभा चुनावों के दौरान लगघाटी की भुभू जोत से टनल निकालने की बात तो कहीं जाती है। लेकिन अभी तक यह बात धरातल पर नहीं उत्तर पाई है। ऐसे में इस साल खराब मौसम के चलते मंडी से कुल्लू को जोड़ने वाली सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है और यहां पर कई दिनों तक वाहन भी फंस रहे हैं। अब इस खराब मौसम में एक बार फिर से भुभू जोत में टनल बनाने की बात लोगों को याद आ रही है। वहीं भाजपा के पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने भी केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि इस टनल को बनाने की दिशा में जल्द से जल्द काम किया जाए। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह का कहना है कि अगर लग घाटी के भुभू जोत से टनल बनाने का कार्य पूरा कर दिया गया होता। तो इस साल बारिश के मौसम में लोगों को मंडी व कांगड़ा होते हुए बाहरी राज्यों को जाने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना होता। उन्होंने बताया कि 3 किलोमीटर लंबी इस टनल के लिए कई बार डीपीआर बनाने के भी प्रयास किए गए। लेकिन अभी तक इसकी डीपीआर नहीं बन पाई। ऐसे में अब फिर से टनल बनाने की दिशा में केंद्र सरकार को कार्य करना चाहिए। ताकि कुल्लू जिला से वाया जोगिंदर नगर होते हुए लोग कांगड़ा से जुड़ सके।