{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – सिरमौर } शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आपदा के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि इस भारी बारिश के कारण प्रदेश में 6600 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि सिरमौर जिला में भारी बरसात के कारण करीब 290 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यह जानकारी शनिवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार नाहन में राहत एवं पुनर्वास कार्य सम्बन्धी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। शिक्षा मंत्री सिरमौर जिला में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा और राहत एवं पुनर्वास संबंधी कार्यों की समीक्षा के लिए नियुक्त प्रभारी मंत्री के रूप में सिरमौर प्रवास पर है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान इस समीक्षा बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित रहे।रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पर वर्तमान में 75 हजार करोड़ रुपए का ऋण है तथा 11 हजार करोड़ रुपये की अलग से देनदारियां हैं। इसके बावजूद मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु राहत एवं पुनर्वास में दिन-रात जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनहित में राहत मैन्यूअल में संशोधन किया है, जिससे आपदा के समय हुए नुकसान के दौरान प्रभावितों को समुचित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।रोहित ठाकुर ने कहा कि सड़कें पर्वतीय प्रदेश की जीवन रेखायें हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार है। उन्होंने जिला की सभी सड़कों की बहाली युद्ध स्तर पर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिला की सभी बंद सड़कें जिनमें ग्रामीण सड़क भी शामिल हैं। उन्हें तुरंत बहाल करने के लिए कहा। उन्होंने भरली गांव का जिक्र करते हुए कहा कि आपदा के कारण जो गांव अथवा घर भूमि सहित पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन परिवारों के पुनर्वास के लिए सरकारी भूमि देने पर विचार किया जायेगा।