कुल्लू – अनुरंजनी गौत्तम। विश्व जागृति मिशन कुल्लू मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य पर सूत्रधार भवन नजदीक गैस एजेंसी कुल्लू में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यह गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम देश और विदेश के सभी मंडलों द्वारा भी मनाया गया। इसका मुख्य कार्यक्रम विश्व जागृति मिशन दिल्ली द्वारा जापानी पार्क रोहिणी में पूज्य सदगुरुदेव सुधांशु और योग गुरु डॉ अर्चना दीदी के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान शिव-पार्वती पूजन के बाद गुरु पादुका पूजन और पूजनीय गुरु देव के भजनों का गुणगान सूत्रधार कला अकादमी के प्रधानाचार्य विद्यासागर और उनके सहयोगियों एवं प्रीतम द्वारा किया गया। सद्गुरु देव ने समय- समय पर अपने प्रवचनों के माध्यम से हमारा मानसिक, भावनात्मक, शारीरिक और आध्यात्मिक मार्ग- दर्शन किया है जिस के लिए हम सब हमेशा आभारी रहेगें। हम सब गुरु दीक्षित भाई-बहनों ने अपने गुरु के प्रति अपनी स्नेह व श्रद्धा व्यक्त करते हुए गुरु पूर्णिमा के इस शुभ अवसर पर अखिलेश कपूर द्वारा गुरु मंत्र और महामृत्युंजय जॉब जाप करवाया गया और गुरुदेव द्वारा चलाए गए परिवार जोड़ो अभियान के बारे में अवगत करवाया। इसके पश्चात गुरु आरती और प्रसाद वितरण सभी गुरु भाई-बहनों को दिया गया। इस कार्यक्रम में विश्वा जागृति मिशन कुल्लू मंडल के प्रधान पवन कुमार गुप्ता, महामंत्री तिलक राज चौधरी, प्रदेश संयोजक अखिलेश कपूर विशेष रूप से उपस्थित थे।

Spread the love