{महिमा गौत्तम – कुल्लू } जिला कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में ग्रांम पंचायत सेउगी में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला बाल संरक्षण इकाई से श्री राज कुमार (समाजिक कार्यकर्ता) के द्वारा विभाग से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं (जैसेः- बाल-बालिका सुरक्षा योजना, स्पोनसरशिप, आफटर केयर , दत्तक ग्रहण व बाल देखभाल गृह) के बारे में अवगत करवाया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर द्वारा द्वतक ग्रहण व पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तृृत रूप से जानकारी प्रदान की गई और वन स्टॉप सेंटर से श्रीमती सरोवरा (केस वर्कर) ने घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं हेतू चलाए जा रहे सखी वन स्टाप सेंटर द्वारा उपलब्ध सुविधाओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस शिविर में ग्रांम पंचायत के प्रधान, श्रीमती प्रभा देवी, उप-प्रधान श्री चुनी नेगी वार्ड सदस्य श्री निरत राम व स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय महिला मण्ड़लों तथा अन्य लोगों ने भाग लिया।