{महिमा गौत्तम – कुल्लू } मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में आयोजित कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू को नशा मुक्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया। जिला कुल्लू के कार्यवाहक उपायुक्त प्रशांत सरकैक व् सचिव जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू वीके मोदगिल ने आज यह पुरस्कार मुख्यमंत्री के कर कमलों से ग्रहण किया।गौरतलब है की जिला में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू द्वारा संचालित नशा निवारण केंद्र भुन्तर नशे की लत में फंसे युवा एवं युवतियों को नशे की बिमारी से छुटकारा दिलाने में मुफ्त में इलाज की सुविधा प्रदान कर रहा है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिमला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों सहित जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर से वर्चुअल माध्यम से जुड़े लोगों को नशीले पदार्थों की रोकथाम की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस प्रयास को सफल बनाने में समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस बुराई से निपटने के लिए नशा मुक्ति अभियानों में सभी वर्ग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।