{अनुरंजनी गौत्तम – शिमला } हिमाचल (Himachal) की दूसरी राजधानी धर्मशाला में 15 जून से कांगड़ा वैली कार्निवल (Kangra Valley ‘Carnival) का भव्य आगाज होगा। धर्मशाला के पुलिस मैदान में होने वाला यह आयोजन 15 से 29 जून तक चलेगा। कार्निवल में थीम आधारित सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।सुधीर शर्मा ने बताया कि चारों सांस्कृतिक संध्याओं के लिए थीम तय की गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ रोज शाम चार बजे सांस्कृतिक संध्या आरंभ होगी। उन्होंने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवल की पहली सांस्कृतिक संध्या 16 जून को होगी, जिसकी थीम होगी ‘कांगड़ी/पहाड़ी इवनिंग’। उन्होंने कहा कि पहला दिन प्रदेश के स्थानीय कलाकारों को समर्पित होगा। जिसमें प्रदेश के नामी लोक कलाकारों के साथ क्षेत्र के स्थानीय फनकार लोगों का मनोरंजन करेंगे।उन्होंने बताया कि 17 जून को होने वाली दूसरी सांस्कृतिक संध्या ‘पंजाबी डांस एंड ड्रामा इवनिंग’ थीम पर आधारित होगी। इसमें ‘गधे की बारात’ नामक प्रसिद्ध नाटक के मंचन के साथ दिव्यांग कलाकारों के ग्रुप ‘वी आर वन’ द्वारा ‘डांस ऑफ व्हील्स’ नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर (Punjabi singer Gurnam Bhullar) दूसरी सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुती देंगे।उपायुक्त कार्यालय में कांगड़ा वैली कार्निवल की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक धर्मशाला सुधीर शर्मा (MLA Sudhir Sharma) ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 16 जून से 19 जून तक चार दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्थानीय कलाकारों और लोक संस्कृति को महत्व दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 जून को कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार इसका शुभारंभ करेंगे और 19 जून को समापन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा वैली कार्निवल के मुख्य अतिथि होंगे।

Spread the love