ग्लोबल विलेज स्कूल हुरला ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन सम्पर्क अभियान का आरम्भ किया जिसमें लोगों को जल, जमीन और जंगल को बचाने का आग्रह किया गया। छात्रों ने रैली निकाल कर लोगों में जलवायु परिवर्तन के खतरों के बारे में जानकारी दी। यह जानकारी भिन्न – भिन्न तरह की चित्रकलाओं तथा स्लोगन के माध्यम से दी गयी। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पाठशाला के प्रशासक कैलाश गौतम ने किया। पर्यावरण दिवस के अवसर पर पाठशाला में दिन भर कार्यक्रम चलते रहे। भाषण, चित्रकला, नारा लेखन व कविता पाठ प्रतियोगितायें करवाई गयीं। प्रिंसिपल गणेश भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर पंजाब विश्विद्यालय के पूर्व छात्र व पंजाब कृषि बैंक चंडीगढ़ के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। चंडीगढ़ में कार्यरत अध्यापिका पूजा कुमार ने अतिथि विशेष के तौर पर बच्चों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर पंकज अरोड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान रहे। शूलनी विश्वविद्यालय की छात्रा रूहानी तथा स्ट्रॉबेरी स्कूल चंडीगढ़ की छात्रा बानी इस अवसर पर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य गणेश भारद्वाज ने सभी का कुल्लुवी परम्परा के अनुसार स्वागत व सम्मान किया।कविता पाठ प्रतियोगिता में पांचवीं कक्षा की सुकन्या प्रथम, आठवीं कक्षा की सुहासिनी द्वितीय तथा पांचवीं कक्षा की लाहमो तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की तनवी प्रथम, दसवीं कक्षा की इशिका द्वितीय तथा दसवीं कक्षा का हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की रितिका प्रथम, नवमी कक्षा का कार्तिक द्वितीय, दसवीं कक्षा के कार्तिक और अवंतिका तृतीय स्थान पर रहे।मुख्यातिथि अनिल कुमार ने कहा कि यह स्कूल सही मायने में बच्चों का सर्वांगीण विकास कर रहा है। उन्होंने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि यह स्कूल हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्र में पूरी शिद्दत और गुणवत्ता के आधार पर काम कर रहा है। पाठशाला ने लगातार बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।प्रिंसिपल गणेश भारद्वाज ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ के सदस्य इंद्रा, आरती, जगदीश, भूषण, रजनी, अनु, सुनीता, भूमा, लीला, हिमानी, सोमिला, रीनू, ममतारानी, मोनिशा, डिम्पल, आदित्य पूर्ण सिंह, गुरमीत, संदीप, रमेश, बुध राम लकी, तिलक राज, शकुंतला, ममता, रीनू कुमारी तथा हीरामणि आदि मौजूद रहे।

Spread the love