{ हमीरपुर } एनएसएस इकाई भोरंज जिला हमीरपुर एवम् जैस्मीन इको क्लब भोरंज ने मिनी सचिवालय परिसर भोरंज में उपमंडल स्तर पर पर्यावरण दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम श्री संजय स्वरूप उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को स्वच्छ पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया और इस बात की शपथ दिलाई कि एनएसएस कार्यकर्ता पूरे समाज को पर्यावरण स्वच्छ रखने हेतु जागरूक करेंगे और खुद भी पूरे हिमाचल प्रदेश और भारतवर्ष में पर्यावरण को स्वच्छ करने हेतु अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा की एनएसएस कार्यकर्ता किसी भी परिस्थिति से निपटने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने प्रधानाचार्य ओंकार सिंह भाटिया और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार एवं कल्पना कुमारी त्था इको क्लब प्रभारी कुलदीप सिंह कालिया कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रशंसा की। उन्होंने इस बात को भी कहा कि वे निश्चित तौर पर भविष्य में ऐसे ही अन्य कार्यक्रम उपमंडल स्तर पर एनएसएस इकाई भोरंज और इको क्लब के साथ संयुक्त रूप से अंजाम देंगे। उन्होंने एनएसएस कार्यकर्ताओं को स्वच्छता शपथ भी दिलाई। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोरंज में पौधरोपण भी किया। उनके साथ बीडीओ भोरंज मयंक शर्मा, प्रधान भोरंज भोरंज पूजा कुमारी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य ओंकार सिंह भाटिया ने एनएसएस कार्यकर्ताओं और जैस्मीन इको क्लब भोरंज के बच्चों का पर्यावरण संरक्षण हेतु और पर्यावरण को साफ सुथरा रखने हेतु आवाहन किया। उन्होंने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार एवं कल्पना कल्पना कुमारी तथा इको क्लब प्रभारी कुलदीप सिंह कालिया का भी इस तरह के आयोजन करने हेतु प्रशंसा की और विश्वास दिलाया कि वे निरंतर विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियों को मिलकर अंजाम देंगे।इस मौके पर एनएसएस कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय परिसर, बस्सी बाजार और साथ लगने वाले क्षेत्र की साफ सफाई की और वहां से पॉलिथीन को भी हटाया। एनएसएस कार्यकर्ताओं ने इको क्लब के बच्चों के साथ मिलकर रैली निकाली और लोगों को पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्यों मुख्यत हेम राज वर्मा, बलवंत सिंह, सुनील कुमार, रणधीर कुमार, विनोद कुमार, पंकज कुमार, विश्वेश कुमार, विजय कुमार, राज कुमार, नरेश आत्री, नीरां देवी, नीता देवी, इत्यादि भी उपस्थित रहे। एन एस एस कार्यकर्ताओं ने भाषण प्रतियोगता का आयोजन कर भी लोगों को जागरूक किया।

Spread the love