{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – लाहौल } जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए कारगर कदम उठाने प्रदेश सरकार प्रयासरत है। यहां के पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो लिहाजा चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन में बढ़ोतरी को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा दो इलेक्ट्रिक बसें शुरुआती तौर पर केलांग डिपो में शामिल की गई है। जल्द ही और बसों को भी शामिल कर इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में इजाफा किया जाएगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग के बस अड्डे में 14 लाख की धनराशि से निर्मित इलेक्ट्रिकल बस चार्जिंग स्टेशन का विधिवत लोकार्पण करने के उपरांत जिला लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने पथ परिवहन निगम के कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और भीषण सर्दी के मौसम में भी बसों के परिचालन को बखूबी से सजगता व कर्तव्यनिष्ठ होकर निभाना, कर्मचारियों ने समूचे प्रदेश में एक मिसाल कायम की है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। विधायक रवि ठाकुर ने इस मौके पर यह भी कहा कि केलांग डिपो के कार्यशाला परिसर में छत का निर्माण व स्टाफ क्वार्टर को भी प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। विधायक ठाकुर कहा कि दारचा पंचायत के योचे गांव से रिवालसर व पादुम से अंबाला के लिए जल्द ही बस सेवा आरंभ की जाएगी। इस दौरान उन्होंने केलांग से मनाली के लिए इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही मनाली से बारालाचा के लिए भी इलेक्ट्रिक बस की सुविधा लोगों व पर्यटकों की सुविधा के लिए आरंभ की जाएगी। उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि उप मण्डल उदयपुर में इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का कार्य प्रगति पर है।उपायुक्त ने यह भी बताया कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन में 2 घंटे में बस चार्ज होकर 180 किलोमीटर की दूरी तय कर रही हैं, जिसका सफल ट्रायल गत दिन ही बारालाचा दर्रा के लिए किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक आंशित शर्मा ने विधायक रवि ठाकुर व उपायुक्त राहुल कुमार का खतक, टोपी पहना कर स्वागत किया।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञालजन ठाकुर, पूर्व बीडीसी चेयरमैन नोरबू छेरिंग केलांग डिपो के सीनियर ऑडिटर उमेश कुमार, चालक परिचालक व तकनीकी स्टाफ सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।