रिपोर्ट- अनुरंजनी गौत्तम, कुल्लू। अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में अंतरराष्ट्रीय क्लियो आर्ट फेयर हो रहा है, आज इस मेले का समापन होगा। इस मेले का आयोजन 18 मई से 21 मई तक किया गया है। पूरे विश्व के कई कलाकार अपनी कलाकृतियों को मॉडर्न और एब्स्ट्रेक्ट तरीके से प्रदर्शित कर रहे हैं। जिसमें दीप धनंजय की कुछ एक कलाकृतियां जो कि कुल्लू मनाली की संस्कृति, खूबसूरती और वेशभूषा को एब्स्ट्रेक्ट तरीके से दिखा रहे हैं जो कि दिखने में समझ से थोड़ी बाहर है। मोनाल के पंख, बंजार का मास्क फेस्टिवल, कुल्लू का दशहरा, कुल्लू के फूलों वाले पट्टू के फूलों के डिजाइन की सुंदरता, बर्फीले तेंदुए की छाल की सुंदरता आदि कई प्राकृतिक चित्रों को एब्स्ट्रेक्ट फॉर्म में दिखाया गया है। विदेशी लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इन चीजों को असल में देखने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। धनंजय ने हमेशा से ही अपनी संस्कृति खूबसूरती और वेशभूषा को अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए पेंटिंग के जरिए दिखाने का पूरा प्रयास किया हुआ है। धनंजय का मानना है कि हम अपनी खूबसूरत संस्कृति को चित्रकला, संगीत कला, नृत्य कला, वाद्य कला, मूर्तिकला आदि कई कलाओं के जरिए देश विदेशों में प्रदर्शित कर सकते हैं, जिससे हमारी संस्कृति को चार चांद लग जाएं और विश्व स्तरीय पहचान मिले। हम कुल्लू मनाली वासियों की संस्कृति, खूबसूरती और वेशभूषा बहुत ही धनी है। हमें इसे और ज्यादा मूल्यवान बनाना चाहिए। हमें इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए जिससे हमारे कुल्लू में पर्यटक और ज्यादा बड़े और रोजगार को और ज्यादा बढ़ावा मिले।