{अनुरंजनी गौत्तम – शिमला } हिमाचल प्रदेश में वीरवार रात मौसम ने भयंकर करवट ली। ओलावृष्टि व तेज हवाओं के बीच धुआंधार बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। आसमानी बिजली से प्रदेशवासी सहमे हुए भी नजर आए। इसी बीच प्रदेश की राजधानी में जाखू मंदिर के समीप रात्रि 12 बजे के आसपास दो मंजिला मकान पर आसमानी बिजली गिरने की सूचना है।गनीमत इस बात की है कि पुराना मकान लंबे अरसे से खाली पड़ा हुआ था। इसी कारण जानी नुकसान की खबर नहीं है। मकान में भयंकर आग से जुुड़ा वीडियो भी सामने आया है, इसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आकाशीय बिजली ने खाली मकान पर जमकर कहर बरपाया।बता दें कि मैदानी इलाकों में भी मूसलाधार बारिश के कारण तापमान में गिरावट हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही तेज बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ का अलर्ट जारी किया हुआ था। शुक्रवार दोपहर तक भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे।

Spread the love