{सुभाष कुमार गौतम-घुमारवीं } हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा हाल ही में आयोजित 26वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय में बीएड की अंतिम परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाली शिवा बीएड कॉलेज घुमारवीं की बीएड की छात्रा रही स्वाति गौतम को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में खुशी का माहौल देखा गया। यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि यह मेधावी छात्रा अपने प्रशिक्षण काल से ही उपलब्धियां हासिल करती आई है, और भविष्य में एक सफल अध्यापिका व इंसान बनने के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर छात्रा के सम्मान में लघु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। छात्रा के पिता सूबेदार प्रेमलाल गौतम व माता सुरेंद्ररा गौतम ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवा ग्रुप के प्रबंध निदेशक इंजीनियर पुरुषोत्तम शर्मा ने की उन्होंने छात्रा व उसके माता-पिता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने इसी तरह उपलब्धियां हासिल करने का आह्वान किया । हमीरपुर की निवासी व घुमारवीं के डूहक मनन से संबंध रखने वाली स्वाति गौतम ने भी अपने संबोधन में इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता ,कड़ी मेहनत महाविद्यालय में उपलब्ध योग्य स्टाफ, सीखने के अवसरों, प्रशासन व प्रबंधन की कार्यकुशलता व सहयोग को दिया तथा सबकी भूरी भूरी प्रशंसा की।इस मौके पर कॉलेज के कार्यकारी निदेशक आयूष शर्मा, सभी प्रोफेसर व प्रशिक्षु इस अवसर पर मौजूद थे।