{सुभाष कुमार गौतम-घुमारवीं } मौसम के मिजाज बदलने के कारण अब किसानों को इसका नुकसान होना लाजिमी है समय रहते कम बारिश के कारण गेहूं की फसल के उत्पादन में भारी गिरावट देखी गई है लेकिन जो थोड़ी बहुत फसल खेतों में थी वो भी बारिश के कारण ख़राब हो रही है आपको बताते चलें कि आजकल गेहूं की कटाई का सीजन जोरों पर है लेकिन बारिश होने के कारण अब कटी हुई फसल खेतों में खराब हो रही है जिस कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि जो थोड़ी बहुत फसल बची है बस भी से मौसम हो रही बारिश से ख़राब होने लगी है क्योंकि कटी हुई फसल खेतों में पड़ी है और खेतों में भारी बारिश के कारण पानी भर गया है इतना ही नहीं बारिश के साथ भारी तूफान के कारण आम की फसल को भी बहुत नुक्सान हुआ है अप्रैल महीने में इस तरह मौसम के मिजाज बदलने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है