{न्यूज़ प्लस ब्यूरो -ऊना } जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव अरनियाला में 25 वर्षीय प्रवासी महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला की पहचान पूजा देवी पत्नी शिव नारायण निवासी यूपी के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से अपने पति के साथ अरनियाला में किराए के मकान में रहती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक शिव नारायण रोजाना की तरह मंगलवार सुबह अपने काम पर चला गया। दोपहर के समय क्वार्टर पहुंचा, तो पत्नी द्वारा दरवाजा न खोलने पर मकान मालिक को बुलाया और दरवाजा तोड़कर देखने पर पाया कि पत्नी फंदे पर लटकी हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी।एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।