किन्नौर जिला के करछम- छितकुल सड़क मार्ग पर रूतरंग के पास से वाहन दुर्घटना में दो लोग लापता हो गए थे। पिछले चार दिनों से लापता हुए व्यक्तियों को शव बास्पा नदी में मिला है, जिसे पुलिस ने बरामद किया। बताते चले कि लापता तेजेन्द्र नेगी का शव बुधवार को बसपा नदी में मिला था, जब कि साहिल वर्मा का शव गुरुवार को बसपा नदी में मिला। मृतक की पहचान तेजेंद्र सिंह 26 साल निवासी पूह जिला किन्नौर व साहिल वर्मा 27 साल चनोग शिमला के रूप में हुई है। तहसीलदार सांगला हरदयाल ने कहा कि दोनों शादी समारोह के लिए सांगला आए थे। मृतक तेजेंद्र के परिजनों ने सांगला थाने में तेजेंद्र व उसके अन्य साथी साहिल की लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी ,जिस पर पुलिस ने ड्रोन की सहायता से आस पास क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। बुधवार को पुलिस को तेजेंद्र सिंह का शव रूतरंग के पास बासपा नदी के किनारे पड़ा हुआ मिला, जबकि साहिल वर्मा का शव भी गुरुवार को बसपा नदी में मिला। उन्होंने कहा कि दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। तहसीलदार सांगला हरदयाल ने मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर ओर 25 -25 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की।

Spread the love

By