हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट ने गुरुवार को भरमौर में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मीटिंग की। जिसमें कंगना ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। कंगना ने धर्मशाला से भरमौर के करेर-दरकुंड तक टनल बनाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) बनाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस टनल के बनने के बाद धर्मशाला से भरमौर की दूरी लगभग 150 किलोमीटर कम होगी। अभी धर्मशाला से भरमौर लगभग 185 किलोमीटर है। टनल बनने से यह दूरी लगभग 35 किलोमीटर रह जाएगी। कंगना ने देशभर में मशहूर धार्मिक मणिमहेश यात्रा को सुगम बनाने व कनेक्टिविटी सुधारने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। कंगना ने ग्राम पंचायत तु़ंदा में कम्युनिटी किचन के लिए 4 लाख रुपए और दिघ्नपाल मंदिर निर्माण भी 4 लाख रुपए की राशि मुहैया करवाई। इससे पहले कंगना ने भरमौर में लोकल दुकानदारों में खूब खरीददारी की। चौरासी मंदिर में दिया भंडारा मीटिंग के बाद कंगना ने भरमौर के चौरासी मंदिर में भंडारे का आयोजन किया। बीती रात को कंगना ने यहां पर शिव जागरण करवाया। हालांकि तबीयत खराब होने का हवाला देकर कंगना खुद जागरण में नहीं पहुंच पाई। मगर, आज उन्होंने मीटिंग के बाद मंदिर परिसर में भंडारा दिया। बता दें कि, कंगना लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार बुधवार को भरमौर पहुंची थीं। कंगना ने चौरासी मंदिर में मन्नत मांगी थी कि यदि वह चुनाव जीतती हैं तो यहां पर शिव जागरण कराएगी। बीते कल कंगना ने भरमौर पहुंचने पर भगवान भोलेनाथ के मंदिर में यज्ञ हवन किया। यहां देखे कंगना की खरीददारी के फोटो..