{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – हमीरपुर } थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत बुढ़ाना गांव में पुलिस ने अफीम की खेती पर व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मौके पर पुलिस ने 350 पौधे अफीम व 625 ग्राम डोडे पकड़ने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो धनेटा चौकी प्रभारी कुलवंत भारद्वाज ने टीम सहित मौके पर दबिश दी। जहां पुलिस को एक खेत मिला जिसमें अफीम की खेती की जा रही थी। इसी दौरान तलाशी लेने पर पुलिस ने वहां से डोडे भी बरामद किए। खेत के मालिक से पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया, जिसके कारण उसे हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है। रविवार को आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।