{महिमा गौत्तम – कुल्लू } जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह कुल्लू स्थित ढालपुर मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क, स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण संजय अवस्थी ने की उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली।पुलिस,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल,एसएसबी, गृह रक्षक, स्काउट्स एंड गाइड्स व एनएसएस की टुकडिय़ों ने शानदार मार्चपास्ट किया। भव्य परेड़ का नेतृत्व पुलिस उप-निरीक्षक इशांत सेन ने किया।इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम में जिले सहित सीमावर्ती जिलों के लोग पारम्परिक परिधानों में शामिल हुए। मुख्य संसदीय सचिव ने इस मौके पर सभी जिलावासियों को शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि की वर्तमान सरकार ने 11 दिसंबर 2022 को कार्यभार संभाला इसके साथ प्रदेश में जन कल्याण एवं व्यवस्था परिवर्तन के नए युग का सूत्रपात हुआ उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने नव वर्ष के तोहफे के तौर पर 101 करोड रुपए के शुरुआती प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री शुभ आश्रय कोष की स्थापना की घोषणा की उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक पहली कैबिनेट में ही 1 लाख 36 हज़ार सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस के तेहत लाने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 2 लाख 30 हज़ार महिलाओं को 1500 पेंशन देने का निर्णय लिया।उन्होंने कहा की सरकार ने विधवाओं एवं 40 से 69 प्रतिशतता वाले दिव्यांग जनों को पेंशन पाने के लिए आय सीमा और ग्राम सभा से अनुमति की शर्त समाप्त कर दी है। विधवाओं और एकल नारियों को मकान बनाने के लिए मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना आरंभ की जा रही है, इसके तेहत ऐसी 7 हज़ार महिलाओं को डेढ़ लाख़ रूपये की सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री सुरक्षित बचपन अभियान आरंभ करेगी राज्य में नशे की समस्या से निपटने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है प्रदेश सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन एवं अमोनिया परियोजना के लिए समझौता किया है इस से 4 हज़ार करोड रुपए से अधिक का निवेश होगा तथा 3500 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में कैजुअल्टी डिपार्टमेंट को अपग्रेड करके एमरजैंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट बनाया जाएगा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में अपग्रेड किया जाएगा।कुल्लू ज़िले के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को आदर्श चिकित्सा संस्थान बनाया जाएगा जहाँ l विशेषज्ञ चिकित्सक व् नवीनतम चिकित्सा तकनीक उपलब्ध की जायेगीlकुल्लू जिले में गत चार माह में हिमकेयर योजना के तहत जिला में 36 हजार रोगियों को 3 करोड़ 15 लाख रूपये ख़र्च कर निःशुल्क उपचार प्रदान किया गया है ।उन्होंने कहा कि जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पिछले चार महीनों में साढ़े 16 हज़ार लाभार्थियों पर 1 करोड 43 लाख रूपये व्यय कए गए। सहारा योजना के तहत 1797 लाभार्थियों को 3000 रुपये प्रति माह की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की गई हैlउन्होंने कहा कि जिले में मुफ्त डायग्नोस्टिक सेवाओं के अंतर्गत 13187 लाभार्थियों पर 1 करोड़ 57 लाख व्यय किये गए हैं lउन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को 402 आवश्यक जेनेरिक दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस पर गत चार माह में 1 करोड़ 50 लाख़ खर्च कर डेढ़ लाख लाभार्थियों को लाभान्वित किया हैlउन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग कुल्लू वृत्त में प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 में 109.41 करोड रुपए का बजट प्रावधान जिसके तहत कुल्लू वृत्त में 68 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण, 58 किलोमीटर सड़कों पर टारिंग, 5 पुलों का निर्माण किया व 5 गांव सड़क सुविधा से जोड़े गए हैंlउन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग कुल्लू वृत्त में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 30 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है जिनमें से 19 सड़कों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है, 11 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है lउन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग कुल्लू वृत्त में 31 मार्च 2023 तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 65.22 करोड़ रूपये की 7 सड़क परियोजनाएं स्वीकृत जिनमें 6 का कार्य प्रगति पर हैlसीपीएस ने कहा कि लोक निर्माण विभाग कुल्लू वृत्त में वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 34.32 करोड़ रूपये की 6 परियोजनाएं भारत सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी गई है lउन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग कुल्लू वृत्त में नाबार्ड के तहत गत वित्त वर्ष में 20.47 करोड़ रूपये की लागत की 4 परियोजनाएं स्वीकृत जिनमें से 3 का कार्य प्रगति पर है lउन्होंने कहा कि जिले के सिविल अस्पताल बंजार के 50 बिस्तर योग्य भवन निर्माण के लिए 15.58 करोड़ , राजकीय महा विद्यालय सैंज के भवन निर्माण को 10.60 करोड़, राजकीय महा विद्यालय कुल्लू के प्रशासनिक ब्लॉक निर्माण के लिए 13.30 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैउन्होंने कहा कि बजौरा में आयुष सोवा-रिग्पा 50 बिस्तर योग्य भवन निर्माण के लिए 14.03 करोड़, कुल्लू में बहुद्देशीय भवन निर्माण के लिए 5.49 करोड़ रूपये, ढालपुर में ईविएम और विविपेट स्टोर भवन निर्माण के लिए 5.97 करोड़ तथा बंजार में कोर्ट भवन निर्माण के लिए 21.14 करोड़ रूपये की राशी स्वीकृत की गई हैlउन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पिछले वित्त वर्ष में 7991.75 लाख रूपये राशि खर्च कर जिले में 97.11 प्रतिशत घरों में नल से जल उपलब्ध करवाया गया ।उन्होंने कहा कि जिले में नावार्ड पोषित 37 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर व वर्ष 2022-23 में इस पर 2676.60 लाख राशि खर्च की गई है।उन्होंने कहा कि जिले में नावार्ड पोषित सिंचाई योजनाओं के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 मे कुल 1040 लाख की राशि खर्च की गई उन्होंने कहा कि जिले में प्रधान मन्त्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में कुल 230.28 लाख राशि खर्च की गई है।उन्होंने कहा कि जिले में अम्रुत के तहत कुल्लू शहर में मल निकासी योजना की विस्तारीकरण का कार्य प्रगति पर है तथा इस पर 11 करोड की राशि खर्च कर जा रही है।उन्होंने कहा कि जिले में अम्रुत के तहत बदाह स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढोतरी पर 8 करोड की राशि खर्च की जा रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के वायदे के तहत प्रथम चरण में जिले की 16 हज़ार 876 महिलाएं 1500 रूपये प्रतिमाह पेंशन से होंगी लाभान्वित हुए हैंlउन्होंने कहा कि जिले में 52,069 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। इनमें से वर्तमान 1660 नये पेंशन मामलों को गत माह दी मंज़ूरी जिन्हें इसी माह से पेंशन आरम्भ होगी।उन्होंने कहा कि जिले में 70 वर्ष से ऊपर की आयु के 19136 वरिष्ठ नागरिकों को 1700 प्रति माह की दर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की गई है ।उन्होंने कहा कि जिले में गृह निर्माण अनुदान योजना के अंतर्गत 7 करोड़ 27 लाख रुपए की राशि से अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व् अनुसूचित जनजाति के 485 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैंlजिले में टपक सिंचाई प्रणाली पर 28 लाख रूपये व्यय कर 109 वागवान लाभान्वित lजिले में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत 102.62 लाख रुपए के बजट का प्रावधान कर 64 बागवान लाभान्वित किये हैंlउन्होंने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत 299.00 लाख़ रूपये खर्च कर 122 किसान लाभान्वित, योजना के तहत 53 हेक्टेयर ज़मीन में बाड़ बंदी l कृषि उत्पादन संरक्षण योजना के अंतर्गत 186 किसानों को 1 करोड़ रूपये का अनुदान देकर लाभान्वित किया lउन्होंने कहा कि 9953.00 लाख रूपये के निवेश से ज़िले में एमएसएमई के अंतर्गत 1526 उद्योग पंजीकृत हैं जिनमें, 9227 व्यक्तियों को रोज़गार उपलब्ध l मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 417 उद्यमियों को 19.65 करोड का अनुदान प्रदान किया गया है lउन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 2026 तक हरित राज्य के लक्ष्य के दृष्टिगत जिले में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 34 स्थान चिन्हित किये हैं l कुल्लू ज़िले में प्रदेश सरकार पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है जिसके तहत जिला में एक हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा इसके अतिरिक्त कुल्लू जिला में विभिन्न पर्यटन स्थलों में पर्यटन सुविधाएं सृजित करने के किये 229 करोड़ रूपये के बजट प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की घोषणा के अनुरूप पीज से ढालपुर के लिए पैराग्लाइडिंग आरंभ की गई है।उन्होंने कहा कि भुंतर में धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण संगम स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा , घाटों का निर्माण तथा सौंदर्यीकरण किया जाएगा lउन्होंने कहा कि धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बिजली महादेव को 240 करोड रुपए की लागत से रोपवे से जोड़ा जा रहा है lजिले की लग घाटी के गोरू-डुग को स्कीइंग स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य आरम्भ, प्रारंभिक तौर पर 50 लाख की राशि का प्रावधान l राजीव गांधी राजकीय मॉडल-डे-बोर्डिंग स्कूल के निर्माण के लिए जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में स्थान चिन्हित किये हैंlइस अवसर पर स्कूल के बच्चों व जिले के सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य संसदीय सचिव ने मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले दलों को भी सम्मानित किया।इस अवसर पर विधायक मनाली भुवनेश्वर गोड़, पूर्व मन्त्री खीमी राम शर्मा, पूर्व मन्त्री सत्य प्रकाश ठाकुर,उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी, व अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे।