{महिमा गौत्तम – कुल्लू } जिला पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के मलाणा में पावर हाउस में करीब 5 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 युवकों को धर दबोचा है।मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों मलाणा पावर हाउस-II में चोरी की घटना घटित हुई है। आरोपियों से चोरी का सारा सामान मिनी ट्रक (HP 65B-0730) से बरामद किया है। चोरी हुई संपत्ति की कीमत लगभग 5 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों की पहचान लव कुमार (20) सुनील कुमार (25) रिंकू (21) रोहन (19) निवासीगण भ्यूली जिला मंडी व आरोपी सुल्तान (19) निवासी होशियारपुर के तौर पर हुई है।एसपी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ 106/23 379, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश कर रिमांड में लिया जाएगा। साथ ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।