{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – हमीरपुर } जिला के नादौन में एक अधेड़ ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति बुधवार रात अपने भाई के घर पर था, जहां रिश्तेदार भी थे। व्यक्ति मानसिक तौर पर परेशान था तो गुरुवार सुबह उसे दवाई के लिए हमीरपुर ले जाया गया था। सुबह करीब साढ़े 5 बजे वह अपने भाई के घर से यह कह कर आया कि मैं 8:30 बजे तक वापस आ जाऊंगा, फिर दवाई लेने चलेंगे। वापस न लौटने पर उसे देखने भाई आया, जिसने उसे कमरे में फंदे से लटका पाया। मृतक की पहचान मदन लाल (52), पुत्र निक्का राम के रूप में हुई है। मृतक अपने पीछे पत्नी, बेटा व बेटी छोड़ गया है। एसएचओ योगराज चंदेल ने बताया कि मदन लाल के पिता निक्का राम का 2 दिन पहले 11 अप्रैल को बीमारी के चलते निधन हो गया था। मदन की मां अपने पति की अस्थियों को लेकर हरिद्वार गई थी। उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई थी। व्यक्ति मानसिक तनाव में चल रहा था।