(न्यूज़ प्लस कुल्लू “दीपिका “)-दो साल से मरम्मत की राह देख रहे कुल्लू के भूतनाथ पुल का इंतजार खत्म हो गया है। अब युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। पुल की मरम्मत विदेशी तकनीक से की जा रही है। इंटरनेशनल कंपनी के मुजफ्फनगर से आए सात विशेषज्ञ कार्य में जुटे हैं। इस पुल की मरम्मत पर 2.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे।करीब दस करोड़ से ब्यास नदी पर बना भूतनाथ पुल बीच से झुक गया है और दरारें आने के कारण करीब दो साल से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ा है। फ्रांस की फ्रेशनेट मिनाट इंडिया इंटरनेशनल कंपनी पहली बार हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में आधुनिक तकनीक से पुल की मरम्मत कर रही है।पुल को पहले जैक सिस्टम से ऊपर उठाया जाएगा। उसके बाद इसे इसमें आई दरारों को भरा जाएगा। पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से कुल्लू शहर व खराहल घाटी सहित साथ लगते क्षेत्रों व मनाली क्षेत्र के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।पुल का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। अभी शटरिग का कार्य करने में मजदूर जुटे हुए हैं।और शीघ्र पुल को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।
Attachments area

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + sixteen =