हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पुलिस थाना माजरा की टीम ने धौलाकुआं में अवैध हथियारों के जखीरे का पर्दाफाश किया है। पुलिस को सूचना मिली कि मीर कासिम नामक व्यक्ति, जो माजरा के मेलियों गांव का निवासी है, धौलाकुआं में किराये के कमरे में रहता है और अवैध हथियार रखता है और इस हथियार को बेचने के लिए संपर्क में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धौलाकुआं स्थित किराये के कमरे में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को मीर कासिम के कमरे से 20 जिंदा राउंड और एक पिस्टल (मैगजीन सहित) बरामद हुई। मीर कासिम के खिलाफ आयुध अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस को संदेह है कि मीर कासिम का संबंध अवैध हथियारों की तस्करी से है और संभवतः उसने हथियारों के अवैध सौदे को बढ़ावा दिया है। 3 दिन की पुलिस हिरासत में जेल भेजा न्यायालय में पेशी में पेशी के बाद उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि मीर कासिम ने यह हथियार कहां से प्राप्त किए और इसके तस्करी रैकेट में और कौन लोग संलिप्त हैं। पुलिस के अनुसार, इस मामले में मीर कासिम का नेटवर्क बहुत बड़ा हो सकता है, और जांच के माध्यम से अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है। चार अन्य आरोपी भी गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में चार अन्य आरोपी कामिल अंसारी निवासी माजरा, पांवटा साहिब, अमजद उर्फ भूरा निवासी मोहल्ला बंजारण, नई बस्ती, तहसील कस्बा नकुड़, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, विश्वास निवासी अलीशेरपुर माजरा, डाकघर चौली, तहसील बिलासपुर, हरियाणा, ओवेश अंसारी निवासी रामपुर बंजारण, धौलाकुआं, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को भी गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Spread the love

By