{महिमा गौत्तम- कुल्लू } जिला के बंजार उपमंडल में एक व्यक्ति के घर से 3.702 ग्राम अफीम, 464 ग्राम चरस व डेढ़ लाख रुपए c बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि यहां एक स्थानीय व्यक्ति के घर में अफीम, चरस काफी मात्रा में मौजूद है। जिसके चलते पुलिस ने घर की तलाशी ली। तलाशी लेने पर घर से 3.702 ग्राम अफीम, 464 ग्राम चरस व डेढ़ लाख रुपए की नगदी बरामद हुई। पुलिस ने नशीले पदार्थों व नगदी को अपने कब्जे में लेकर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी की पहचान यज्ञ चंद, पुत्र मंसाराम, निवासी ओरू धार, डाकघर रोपा, तहसील बंजार ज़िला कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।