उत्तरी भारत के सबसे बड़े मिस्टर एंड मिस नॉर्दन का सेमी फिनाले 5 नवंबर को मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आयोजक अमित भाटिया ने बताया कि मिस्टर एंड मिस नॉर्दन को फीट ऑफ फायर डांस एकेडमी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इसमें उत्तरी भारत के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनके ऑडिशन विभिन्न स्थानों पर लिए गए थे। इसमें से अब 55 युवतियों, 42 युवकों और 35 बच्चों का चयन सेमी फिनाले के लिए किया गया है। यहां से हर वर्ग में 20-20-20 प्रतिभागियों का चयन फिनाले के लिए किया जाएगा। जो भी इसमें विजेता रहेंगे उन्हें देश की नामी टॉप 5 मॉडलिंग कंपनी के साथ काम करने का मौका दिलाया जाएगा। प्रसिद्ध पहाड़ी गायक होंगे मौजूद
सेमी फिनाले में फिमेल जजमेंट पैनल में मिस यूनिवर्स इंडिया के टॉप 20 में जगह बना चुकी हिमाचल की बेटी अनुष्का दत्ता जबकि मेल जजमेंट पैनल में जाने-माने मॉडल बैन-एम विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कई नामी कलाकार भी सेमी फिनाले में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। जिनमें प्रसिद्ध पहाड़ी गायक एसी भारद्वाज, अजय चौहान, हिमाचली जोड़ी और जाने-माने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी मौजूद रहेंगे। फिनाले भी हिमाचल प्रदेश में ही आयोजित किया जाएगा लेकिन उसका स्थान अभी तय किया जा रहा है। फिनाले में मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकी श्वेता शारदा विशेष रूप से मौजूद रहेंगी। कई युवाओं को मिली नई राह
आयोजक राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि उनका यह ग्रुप 2013 से इस तरह से इवेंट करवा रहा है। इससे कई प्रतिभावानों को अभी तक अपनी प्रतिभा दिखाने का न सिर्फ मंच मिला है बल्कि आज वे मॉडलिंग, डांसिंग और सिंगिंग के क्षेत्र में अपना अच्छा नाम भी कमा रहे हैं। बैन-एम और अनुष्का दत्ता इसका जीता जागता उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सी कंपनियां आज इस तरह के इवेंट सिर्फ नाम कमाने के लिए करवा रही हैं लेकिन इनका उद्देश्य लोगों के अंदर छुपी प्रतिभा को एक मंच दिलाने से हैं और उन्हें इसमें सफलता भी मिल रही है।