सोलन जिला में नालागढ़ के खेड़ा गांव में हुए गोलीकांड की घटना को बद्दी पुलिस ने एक सप्ताह में सुलझा दी है। इस मामले को कानून व्यवस्था से जोड़ कर देखा जा रहा था, लेकिन यह घटना उसके बिल्कुल उलट निकली। इस मामले में शिकायतकर्ता स्क्रैप डीलर रामकिशन चौधरी द्वारा पुलिस थाने नालागढ़ में करवाई गई शिकायत बिल्कुल बेबुनियाद व निराधार निकली। नकाबपोश ने 5 राउंड किया था फायर
पुलिस की जांच में सामने आया है कि स्क्रैप डीलर रामकिशन ने अपने आप को सुरक्षा लेने के लिए खुद के ऊपर गोली चलवाई थी और इसके लिए एक सुनसान स्थान को चुना था। बद्दी एसपी कुमारी इल्मा अफरोज ने मामले से पर्दा उठाते हुए बताया कि शनिवार 26 अक्टूबर को शाम करीब साढ़े चार बजे स्क्रैप डीलर रामकिशन चौधरी के बुलेट प्रूफ वाहन पर किसी राह चलते नकाबपोश ने एक के बाद एक पांच राउंड गोलियां चलाई थी। इसके बाद रामकिशन ने पुलिस थाना नालागढ़ में अपनी जान को खतरा बताते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने की गहनता से जांच
चूंकि सभी गोलियां एक ही खिड़की पर लगी थी तो पुलिस को शक हुआ और उसने इस मामले को गहनता से जांच करना शुरू किया। उस दिन रामकिशन के साथ उसका सहयोगी था, जबकि उसका निजी सुरक्षा कर्मचारी नहीं था। गाड़ी बुलेट पूफ्र होने से पुलिस का शक और गहरा गया तो पुलिस ने सभी कड़ियों को जोड़ते हुए रामकिशन चौधरी के सभी सहयोगियों व उसके करीबियों को स्कैनिंग में लिया। बातचीत में से एक ने स्वीकार कर लिया कि एक साजिश के तहत उनकी गैंग ने ही रामकिशन की गाड़ी पर गोलियां बरसाई थी। इस केस की जड़ में जाते ही पुलिस ने गुरुमाजरा गांव के एक युवा इकबाल को गिरफ्तार कर लिया जिसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। तीन लोगों ने रची थी साजिश
पुलिस ने बताया कि रामकिशन चौधरी ने बीबीएन के एक युवा को इस काम के लिए हायर किया था। एक शूटर ने मुंह पर नकाब बांध कर खेड़ा राजपुरा रोड पर सुनसान स्थान पर गोलियां बरसाई थी। गोली चलाने का समय व स्थान भी पूरी टीम ने मिलकर तय किया था। अब इसमें से एक युवक गिरफ्तार है, जबकि दो अभी भी फरार है। रामकिशन पर किया गया मुकदमा
एसपी वहीं एसपी इल्मा ने प्रेस वार्ता में कहा कि पुलिस को गुमराह करने, क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा करने व अवैध हथियार रखने के आरोप में स्क्रैप डीलर रामकिशन चौधरी सहित अन्य आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि इस मामले में अभी एक गिरफ्तारी हुई है लेकिन अभी कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है, जो कि जांच का हिस्सा है।

Spread the love

By