कुल्लू जिला के निरमंड के बायल एडिट के पास एक व्यक्ति ढांक से करीब 50 फुट नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को पुलिस को सूचना मिली की बायल एडिट के पास एक व्यक्ति बेसुध पड़ा है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंच कर पाया कि बायल एडिट सड़क से पीछे पानी की कुहल के पास एक व्यक्ति गिरकर पड़ा हुआ है। पीछे की ढाक की तरफ करीब 50 फुट ऊपर ढांक से वह गिरा था। व्यक्ति के सिर से खून निकल रहा था और वह जमीन पर पड़ा था। जब तक वहां लोग पहुंचे तब, तक युवक की मौत हो चुकी थी। जांच करने पर उसके पाकेट से आधार कार्ड व पैन कार्ड मिला। उसके आधार पर उसकी पहचान सन्तोष कुमार पुत्र संत लाल गाव-पोस्ट ऑफिस देलठ, तहसील ननखड़ी के रूप में हुई। इसके बाद घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंच कर परिजनों ने शव की शिनाख्त की, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्र शेखर ने कहा की ढांक से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवा दिया और शव परिजनों को सौंप दिया है।

Spread the love

By