शिमला के रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के आयोजन को लेकर राष्ट्रीय राज मार्ग को सभी वाहन मालिकों को 5 नवंबर तक खाली करना होगा। इसके लिए जल्द ही नोटिस भी जारी किए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के आयोजन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन अभी से ही तैयारियों पर जुटा हुआ है। 11 से 14 नवंबर तक आधिकारिक मेला मनाया जाता है और उसके बाद व्यापारियों और खरीददारों के लिए मेला कई दिनों तक चलता है। इस दौरान लोगों को कई प्रकार की परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। जिसे देखते हुए प्रशासन इस वर्ष मेले की तैयारियां कर रहा है। 5 नवंबर तक हटाने होंगे NH से वाहन बता दें कि, चुहाबाग से लेकर एसडीएम रेजिडेंट और पदम स्कूल के खेल मैदान से खोपड़ी मंदिर तक सड़क किनारे वाहन पार्क किए रहते हैं। जिन्हें सभी वाहन मालिकों को 5 नवंबर तक हटाना होगा। खासकर चुहाबाग से चौधरी अड्‌डे का क्षेत्र से तो पूरी तरह से खाली रखना होगा, क्योंकि मेले के दौरान इस क्षेत्र में दुकानें लगने के कारण सड़क तंग हो जाती है और जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। जिससे निजात पाने के लिए प्रशासन द्वारा इन वाहनों को हटवाया जाता है। वहीं, इस वर्ष वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजन पदम स्कूल रामपुर के खेल मैदान में और बॉक्सिंग प्रतियोगिता रामपुर महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त हाफ मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा। सभी प्रतियोगिताएं, खेल खेला नशा छोड़ों की मुहिम की तहत करवाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक से युवाओं को ध्यान खेलों की ओर आकर्षित किया जा सके। वही एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि इसके लिए जल्द नोटिस भी जारी किए जाएगें। बावजूद इसके यदि कोई वाहन नहीं हटता है तो उसे क्रेन की मदद से हटाया जाएगा। आज होंगे प्लॉट आवंटन एसडीएम ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय लवी मेला कमेटी 2 नवंबर से प्लॉट आवंटन शुरू किया जाएगा। जो कि बोली द्वारा नीलाम किए जाएंगे, जो व्यापारी सबसे ऊंची बोली बोलेगा उसे प्लॉट दिया जाएगा।

Spread the love

By