हिमाचल में बिलासपुर के विजयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की बुआ स्व. गंगादेई की बरसी पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रथम बरसी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विजयपुर स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपनी बुआ से विशेष लगाव रखने वाले जेपी नड्डा ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिवंगत बुआ को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही उनकी बरसी की रस्मों में भी भाग लिया। अब उनका शनिवार को दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। दिवाली के दिन पहुंचे थे जेपी नड्डा
गौरतलब है कि दिवाली पर्व के उपलक्ष्य में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार शाम बिलासपुर पहुंचे थे। गुरुवार को विजयपुर स्थित नड्डा आवास पर दीप-मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नड्डा और उनके परिवार के सदस्यों ने पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों के साथ दिवाली पर्व की खुशियां मनाई। लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, विधायक रणधीर शर्मा, जीतराम कटवाल, इंद्र गांधी, राकेश जमवाल, त्रिलोक जमवाल व विनोद कुमार, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक केएल ठाकुर तथा जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान समेत कई नेता व कार्यकर्ता भी उनके आवास पर पहुंचे थे। बुआ से था जेपी नड्डा का खास लगाव
शुक्रवार को जेपी नड्डा के घर उनकी दिवंगत बुआ गंगादेई की प्रथम बरसी के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नड्डा कुल्लू में रहने वाली अपनी बुआ से विशेष लगाव रखते थे। बीते वर्ष 2023 में 13 नवंबर को कुल्लू में गंगादेई का निधन हो गया था। उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार बिलासपुर के औहर में गोविंद सागर के किनारे श्मशान घाट पर किया गया था। शुक्रवार को बुआ की प्रथम बरसी पर भी जेपी नड्डा यहां मौजूद रहे। अपने पिता डॉ. एनएल नड्डा, भाई जगत भूषण नड्डा व धर्मपत्नी डॉ. मल्लिका नड्डा समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उन्होंने सभी रस्मों में भाग लेते हुए बुआ को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर ने बताया कि शनिवार को जेपी नड्डा वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

Spread the love

By