(न्यूज़ प्लस कुल्लू “दीपिका “)-कोरोना के बीच पांच महीने बाद एक अक्तूबर से हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में होटल खोलने को लेकर होटलियर तैयार हैं। कोरोना के चलते घर लौटे स्टाफ को वापस बुला लिया गया है। स्टाफ को क्वारंटीन रखने के बाद कोरोना की गाइडलाइन के तहत प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कोरोना के कारण पांच महीनों से मनाली के सैकड़ों होटल बंद पड़े हैं। होटल खुलते ही पर्यटन नगरी मनाली एक बार फिर सैलानियों से गुलजार हो जाएगी।कोरोना के चलते पर्यटन गतिविधियां बंद होने से मनाली के होटलियरों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। मनाली के करीब दो हजार होटलों पर ताले जड़े हुए हैं। ऐसे में अब होटलियर होटल खोलने की तैयारियों में जुट गए हैं। होटल से संबंधित सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। मनाली के होटलियर चंदन शर्मा, भुवनेश्वर गौड़, चंद्रसेन ठाकुर, नाथू राणा, बीएस कपूर ने कहा कि मनाली होटलियर एसोसिएशन द्वारा एक अक्तूबर से होटल खोलने का निर्णय सराहनीय है। सितंबर माह में होटल संचालक अपने स्टाफ को बुलाकर उन्हें क्वारंटीन कर सकते हैं। उन्हें एसओपी भी समझा पाएंगे। एक माह में होटलों की सफाई और रंग-रोगन का भी काम किया जा सकता है।मनाली फोटोग्राफर यूनियन मनाली ट्रेड के प्रधान दुर्गा सिंह ने कहा कि मनाली होटलियर एसोसिएशन के होटल खोलने के निर्णय का सभी संगठन स्वागत करते हैं। एक बार फिर से घाटी में पर्यटन गतिविधियां आरंभ हो जाएंगी। इसके लिए अगले माह 25 सितंबर को बैठक रखी गई है, जिसमें सभी सदस्यों को एसओपी के बारे में अवगत करवाया जाएगा। वोल्वो एसोसिएशन के प्रधान वरूण मल्होत्रा ने कहा कि मनाली होटलियर एसोसिएशन ने सही निर्णय लिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =