{महिमा गौत्तम – कुल्लू } पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-II द्वारा बरशैणी पंचायत के ग्राम शिल्हा के राजकीय उच्च एवं प्राथमिक पाठशाला को फ़र्निचर एवं स्टडी मटिरियल का किया वितरण।एनएचपीसी की पार्बती जलविद्युत परियोजना, चरण-II के परियोजना प्रमुख श्री निर्मल सिंह ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत विकास (सीएसआर & एसडी) कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 28 मार्च 2023 को राजकीय उच्च एवं प्राथमिक पाठशाला, शिल्हा, ग्राम पंचायत बरशैणी, जिला कुल्लू को दो कम्पुटर, दो प्रिंटर, 20 कुर्सी, 10 व्हाइट बोर्ड, 500 नोट बूक और 202 पुस्तकें प्रदान की।इस अवसर पर श्री आर के मिश्रा, महाप्रबंधक (सिविल), श्रीमति स्वेता ओझा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा उप प्रधान शिल्हा, श्री रुद्र चंद, वार्ड मेंबर शिल्हा श्रीमति शांता देवी, हेड मास्टर श्री चंद्र मणि तथा परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उप प्रधान शिल्हा, श्री रुद्र चंद, वार्ड मेंबर शिल्हा श्रीमति शांता देवी, हेड मास्टर श्री चंद्र मणि ने इस कार्य हेतु एनएचपीसी की सराहना करते हुए परियोजना प्रमुख श्री निर्मल सिंह का धन्यवाद किया।

Spread the love