{न्यूज़ प्लस ब्यूरो -सोलन } औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में निजी बस का दरवाजा खुलने से सफर कर रही युवती के सड़क पर गिरने का मामला सामने आया है। बस नालागढ़ से बद्दी जा रही थी। जानकारी के मुताबिक बाग़वानियाँ के समीप पहुंचते ही अचानक बस का दरवाजा खुल गया। युवती चलती बस से नीचे सड़क पर गिर गई।मिली जानकारी के मुताबिक चालक ने बस नहीं रोकी। घायल युवती को नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, गंभीर हालत को देखते हुए PGI चंडीगढ़ रैफ़र किया गया। मानपुरा पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। घायल युवती की पहचान निशा कुमारी (21) निवासी चंबा के रूप में हुई है। डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि निजी बस से युवती के गिरने का मामला सामने आया है। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, आगामी जांच की जा रही है।