{न्यूज़ प्लस ब्यूरो -कांगड़ा } पुलिस थाना फतेहपुर के तहत बूहल खड्ड में पौंग डैम किनारे एक व्यक्ति का शव मिला है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति 16 मार्च से लापता बताया जा रहा था। बुधबार को मृतक के भतीजे ने बूहल खड्ड में पौंग डैम किनारे व्यक्ति के शव को खड़े पानी में देखा, जिसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी गई। प्रधान द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। व्यक्ति की पहचान अमर सिंह (63), निवासी भेरता ,पंचायत लोहारा के रूप में हुई है। वहीं थाना प्रभारी फतेहपुर उधम सिंह ने बताया कि पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।