{न्यूज़ प्लस ब्यूरो -ऊना } जिला के संतोषगढ़ रोड़ पर स्थित नंगड़ा में दो सगे भाइयों के घर से चोरी का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने सिलसिलेवार वारदातों को अंजाम देते हुए घरों को निशाना बना लाखों रुपए की नकदी व गहनों पर हाथ साफ किया है। घटना के वक्त दोनों ही परिवारों के लोग घर में नहीं थे। घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व तहकीकात शुरू कर की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार धीमान ने भी मौके पर पहुंच घटनाओं का जायजा लिया।बता दें कि पिछले 2 माह से इस क्षेत्र में चोरों की लगातार सक्रियता पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस विभाग के लिए भी शातिर चोर सिर दर्द बनते जा रहे हैं। घरों से लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों तक चोरों ने सेंधमारी करते हुए लाखों रुपए का सामान व नकदी पर हाथ साफ़ किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने कहा कि एक तरफ ग्रामीणों को ठीकरी पहरा लगाना होगा व रिहायशी क्षेत्रों में सीसीटीवी का प्रबंध करना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।