{न्यूज़ प्लस ब्यूरो -मंडी } चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मंडी के सुंदरनगर में सोमवार दोपहर दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी बाईक पर सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गया। घायल युवक को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार उमेश कुमार निवासी पौड़ाकोठी (मंडी) बाइक (एचपी 31डी 2080) पर सवार होकर शहर के ललित चौक से बस स्टैंड की ओर जा रहा था।जवाहर पार्क के समीप पहुंचने पर अचानक दूसरी दिशा से आ रही बाइक के साथ उनकी टक्कर हो गई। जिससे उमेश कुमार की बाइक स्किड होकर सामने खड़ी जीप से जा टकराई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गया। सड़क मार्ग पर इस दुर्घटना के उपरांत दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेजा और यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने की है।